
बग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच जारी तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मेहमानों ने 142 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज कर ना सिर्फ यह मैच जीता बल्कि सीरीज पर भी कब्जा जमाया
अफगानिस्तान के लिए यह मैच रिकॉर्ड से भरा रहा। इस दौरान सबसे ज्यादा सुर्खिया टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने बटोरी। दरअसल, मैच के दौरान इन दोनों ने अपनी टीम के लिए इतिहास रचते हुए वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी की। गुरबाज-जादरान की जोड़ी ने 10 साल पुराना रिकॉर्ड धवस्त किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम के लिए पारी का आगाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की जोड़ी ने किया। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 256 रन जोड़े और दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक जड़े। अफगानिस्तान के लिए यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड करीम सादिक और मोहम्मद शहजाद की जोड़ी के नाम था जिन्होंने 2010 में स्कॉटलैंड के खिलाफ नाबाद 218 रनों की साझेदारी की थी।
वहीं अफगानिस्तान की विदेशी धरती पर यह रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इसी के साथ अफगानिस्तान ने पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है, बारिश से प्रभावित पहले वनडे में अफगानिस्तान ने 17 रनों से जीत दर्ज की थी।। अफगानिस्तान ने इससे पहले साल 2018 में बांग्लादेश को टी20 सीरीज में धूल चटाई थी।
बात मुकाबले की करें तो, अफगानिस्तान ने गुरबाज (145) और जादरान (100) के शतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 9 विकेट के नुकसान पर 331 रन लगाए थे। इस स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 189 रनों पर ही सिमट गई। मुजीब उर रहमान और फजलहक फारूकी ने इस दौरान 3-3 विकेट चटकाए।

12 जुलाई से टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला टेस्ट विंसडर पार्क डोमिनिका में खेला जायेगा. इस टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों ने कुछ दिन पहले स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज उन खिलाड़ियों के अवसर साबित होगी, जो विश्व कप से पहले अपनी फॉर्म खो चुके हैं. वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में युवा खिलाड़ियों को भी जगह मिली है.
धोनी को आदर्श मानते ये दो युवा खिलाड़ी
धोनी को आदर्श मानने वाले दो युवा खिलाड़ियों को विंडीज टीम के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है. ये दो युवा खिलाड़ी मुकेश कुमार और यशस्वी जायसवाल हैं. दोनों ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि भारतीय टीम तक पहुंचने का सफर धोनी के बिना नामुमकिन था.
यशस्वी और मुकेश को भारतीय टेस्ट टीम के लिए मेडेन कॉलअप मिला है. एक ओर जहां यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टेस्ट टीम में जगह बनाई है तो वहीं मुकेश कुमार को आईपीएल में विकेटतोड़ गेंदबाजी के कारण भारत की टेस्ट जर्सी पहनने का मौका मिला है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि मुकेश कुमार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं जबकि यशस्वी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं.
पहले टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं यशस्वी-मुकेश
पहले टेस्ट में इन दो युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. दरअसल, पहला टेस्ट डोमिनिका में खेला जाना है जहाँ तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है. ऐसे में मुकेश कुमार को पहले ही टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में खेलने का मौका मिल सकता है
वहीं, शुभमन गिल की जगह यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में शामिल किया जा सकता है क्योंकि गिल ने भारत के बाहर इस साल विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में अपने खराब प्रदर्शन से नाक कटाई है. लिहाजा, रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जायसवाल को अपना ओपनिंग जोड़ीदार बना सकते हैं.